देश में कोविड-19 के 23,529 नए मामले, 311 और लोगों की मौत राष्ट्रीय September 30, 2021September 30, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 30 सितंबर (ए)। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई, जो 195 दिन में सबसे कम है।