दो सुरक्षागार्ड की हत्या के बाद 93 लाख रुपये लूटकर चंपत होने वाले दो लुटेरे पहचाने गये: गृह मंत्री राष्ट्रीय January 17, 2025January 17, 2025Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु: 17 जनवरी (ए) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि 16 जनवरी को बीदर में दो सुरक्षागार्ड की हत्या करने के बाद एसबीआई के एक एटीएम में भरने के लिए रखे गए 93 लाख रुपये लूटने वाले दो लुटेरों की पहचान कर ली गई है।