नाई का गला रेता शव सैलून से बरामद झारखण्ड रामगढ़ August 22, 2020August 22, 2020Asia News ServiceSpread the loveरामगढ़, 22 अगस्त (ए) झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के भदानीनगर में पुलिस ने एक नाई शव उसके ही सैलून से बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि शव का गला रेता हुआ है ।