सूरजपुर(छत्तीसगढ़),01 जनवरी एएनएस। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना में एक नाबालिग से गैगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच आरोपियों ने एक नाबालिग किशोरी से बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं इसके साथ ही पीड़िता ने अपने पिता पर भी गलत काम करने का आरोप लगाया है जिसकी जाॅच पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने गैग रेप के सभी पाॅच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता भैयाथान थाना क्षेत्र के समौली की रहने वाली है जो की 29 दिसम्बर को पैदल कोरिया जिले की तरफ से अकेली आ रही थी लिहाजा किशोरी के अकेला होने का फायदा उठाते हुए पर्री के रहने वाले विकास ने अपने एक और दोस्त की मदद से उसे जबरन मोटरसाइकिल में पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी -बारी से दुष्कर्म किया। मनबढ़ आरोपियों ने बलात्कार करने के बाद फोन करके दूसरे दोस्तो को भी बुलाया जहाॅ तीन लड़के मौके पर पहुंचे और तीनो ने भी नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किया।सभी पाॅच आरोपी पीड़िता से बलात्कार करने के बाद फरार हो जाते हैं। पीड़िता किसी तरह थाने पहुंच कर अपनी आप बीती बताई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरापियों को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया की पीड़िता ने बाल कल्याण समिति के सामने अपने पिता के खिलाफ भी बयान दिया है, जिसकी जाॅच पुलिस कर रही है।
