नाबालिग के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में किशोर, एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार राष्ट्रीय February 11, 2025February 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveपथनमथिट्टा: 11 फरवरी (ए) केरल के पथनमथिट्टा जिले के अडूर में 10 वर्षीय लड़की के अपहरण और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के सिलसिले में एक किशोर और एक एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।