नीट-पीजी के लिए नई तिथि दो दिन के भीतर घोषित की जायेगी: प्रधान राष्ट्रीय June 29, 2024June 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 29 जून (ए) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) अगले दो दिन के भीतर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के लिए नई तारीख की घोषणा करेगा।