नीट में अनियमितता की आशंकाओं की जांच हो : गहलोत राष्ट्रीय June 7, 2024June 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: सात जून (ए) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग की है। गहलोत के अनुसार केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करें एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करें।