पटना: 28 जून ( ए) बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
नीतीश कुमार 29 जून को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आधिकारिक आवास पर जदयू के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
