न्यायालय ने एनडीपीएस और मकोका मामले में दिव्यांग व्यक्ति की जमानत मंजूर की राष्ट्रीय February 5, 2022February 5, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, पांच फरवरी (ए) उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और नशीले पदार्थ विरोधी कानून के तहत दर्ज एक मामले के दिव्यांग आरोपी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।