न्यायालय में सभी नागरिकों के लिए तलाक के समान आधार की मांग करने वाली जनहित याचिका दाखिल राष्ट्रीय August 16, 2020August 16, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 16 अगस्त । उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई एक जनहित याचिका में संविधान की भावना तथा अंतरराष्ट्रीय समझौतों के अनुरूप देशभर के सभी नागरिकों के लिए ‘तलाक के समान आधार’ की मांग की गई है।