न्यायालय में सुनवाई को देखते हुए सीईसी के चयन संबधी बैठक स्थगित की जानी चाहिए थी: कांग्रेस राष्ट्रीय February 17, 2025February 17, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 17 फरवरी (ए) कांग्रेस सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के नाम तय करने वाली समिति की बैठक अगले एक-दो दिनों के लिए स्थगित करनी चाहिए थी, क्योंकि उच्चतम न्यायालय संबंधित कानून पर सुनवाई करने वाला है।