चंडीगढ़: 11 फरवरी (ए) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को बाधित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुछ सड़कों पर कंक्रीट के अवरोधक, कीलें और कंटीले तार लगाए जाने की आलोचना की तथा पड़ोसी राज्य की भाजपा सरकार पर ‘‘पंजाब और भारत के बीच’’ सीमा बनाने का आरोप लगाया।
