ग्रेटर नोएडा: 29 सितंबर (ए)) नोएडा एक्सटेंशन के एक गांव में 22 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी और साले की हथौड़े से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्थिर था और लगभग 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से यहां अपने ससुराल आया था।