पत्नी-बेटे की जान लेने के बाद व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया राष्ट्रीय January 18, 2025January 18, 2025Asia News ServiceSpread the loveपुणे: 18 जनवरी (ए) कर्ज देने वालों के “उत्पीड़न” से तंग आकर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में नींद की दवा देकर पत्नी और बेटे की कथित तौर पर जान ले ली और इसके बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।