कोलकाता: चार जून (ए) शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह नौ सीट पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से 8707 मतों के अंतर से बढ़त बनाये हुए हैं।
