इस्लामाबाद: 20 मई (ए) पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग ‘विजय का नहीं, शांति का जश्न मना रहे हैं’, जो देश की स्थिरता के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है।
उन्होंने शांति के प्रति अपने देश की ‘प्रतिबद्धता’ पर बल दिया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने चीन के सरकारी चैनल सीजीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में ‘निराधार आक्रामकता और झूठे आरोपों’ को लेकर भारत की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘हम भी विकास और स्थिरता की ओर बढ़ना चाहते हैं। हम पाकिस्तान के लोगों और अपनी आने वाली पीढ़ियों के प्रति ऋणी हैं। इसलिए हमारी प्राथमिकता हमेशा शांति है।’’
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी “जीत का नहीं, शांति का जश्न मना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारे लोगों में विनम्रता है। हम जमीन से जुड़े हुए हैं और अल्लाह के शुक्रगुजार हैं।”