पाकिस्तान का दावा, उसके सभी परमाणु हथियार सुरक्षित

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद: 24 मई (ए) पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कमान और नियंत्रण संरचना मजबूत है।

विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि देश अपनी ‘‘परमाणु संरचना की सुरक्षा’’ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा और अपने कमान तथा नियंत्रण ढांचे की मजबूती को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।’’

विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के परमाणु शस्त्रागार के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए और आरोप लगाया कि ‘‘भारत के राजनीतिक परिदृश्य, मीडिया और उसके समाज के कुछ हिस्सों में बढ़ती कट्टरता, वैध परमाणु सुरक्षा चिंताओं को जन्म देती है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लाया जाना चाहिए।