पाक सेना के हौसले को कोई शत्रुतापूर्ण मंसूबा कमजोर नहीं कर सकता : जनरल आसिम मुनीर अंतरराष्ट्रीय May 12, 2025Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद: 12 मई (ए) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उनका संकल्प किसी भी शत्रुतापूर्ण मंसूबे से कमजोर नहीं हो सकता।