पानी के गड्ढ़े में डूबने से चार बच्चों की मौत राष्ट्रीय July 9, 2025Asia News ServiceSpread the loveजैसलमेर: नौ जुलाई (ए)) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दुखद घटना में दो भाइयों और दो बहनों की पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना पोकरण उपखंड के नई मंगोलाई गांव में हुई।