पिछले कुछ सालों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय June 13, 2022June 13, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 13 जून (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह करने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि पिछले कुछ सालों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है।