पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले राष्ट्रीय August 26, 2020August 26, 2020Asia News ServiceSpread the loveपुडुचेरी, 26 अगस्त (ए) पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 11,930 हो गए हैं। वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 180 हो गई।