पुलिस कांस्टेबल और गार्ड के बीच झगड़े के दौरान ‘दुर्घटनावश’ गोली चली,कोई घायल नहीं राष्ट्रीय October 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveबिजनौर (उप्र), एक अक्टूबर (ए) प्रधान डाकघर में पुलिस कांस्टेबल और सुरक्षाकर्मी के बीच हुए झगड़े में सुरक्षाकर्मी की बंदूक से ‘दुर्घटनावश’ गोली चल गई,जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।.