लखनऊ: 31 अक्टूबर (ए) खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद एक नवंबर से शुरू हो जाएगी। यह खरीद अगले साल 28 फरवरी तक जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार को यहां जारी बयान के मुताबिक, धान खरीद के इस द्वितीय चरण के तहत चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वी मंडलों में धान की ख़रीद एक नवंबर से शुरू होगी.

 
						 
						