पैर की मालिश करने से मना करने पर बेटे ने की पिता की पीट-पीट कर हत्या, गिरफ्तार राष्ट्रीय August 18, 2024August 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveनागपुर: 18 अगस्त (ए) महाराष्ट्र के नागपुर में 62 वर्षीय पिता ने बेटे के पैर की मालिश करने से इनकार दिया, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।