Site icon Asian News Service

प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा: चिदंबरम

Spread the love

नयी दिल्ली, सात मई (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति के ‘बद से बदतर’ होने का दावा किया और आरोप लगाया कि इस हालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महामारी की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। टीकों की अपर्याप्त आपूर्ति एक जटिल, कड़वा सच है, लेकिन सरकार अब भी इनकार कर रही है। तमिलनाडु में, 45 साल के अधिक उम्र वाले सभी लोगों को पहली खुराक नहीं मिल रही है, और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या बहुत छोटी है।’’

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘18 से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों के बीच के किसी को भी टीका नहीं लग रहा है। अन्य राज्यों में भी स्थिति बहुत अलग नहीं है।’’

चिदंबरम आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मजाक उड़ा रहे हैं।’’ देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए, जबकि 3,915 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,34,083 हो गई।

Exit mobile version