प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया राष्ट्रीय October 14, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 14 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। इस घटना में 20 यात्री जिंदा जल गये तथा 16 गंभीर रूप से घायल हो गये।