प्रभसिमरन के अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने बनाए पांच विकेट पर 236 रन खेल May 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveधर्मशाला: चार मई (ए)।) पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए।