प्रयागराज में झगड़े के दौरान ईंट से हिस्ट्रीशीटर की हत्या

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज (उप्र): 27 सितंबर (ए)) प्रयागराज में जॉर्ज टाउन थानाक्षेत्र के अल्लापुर में दो गुटों में झगड़े के दौरान एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की मौत गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शुक्रवार देर रात अल्लापुर मोहल्ले में शराब के नशे में दो गुटों के बीच झगड़े में हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर (35) की सिर में चोट लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत साजन मेहतर के खिलाफ हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध के 21 अभियोग पंजीकृत हैं। सूत्रों ने बताया  कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचनापर जार्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और साजन को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी साजन के घरवालों को दी तो वह अस्पताल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्ष नशे में थे। घटनास्थल के आस—पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। मृतक की बहन की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिकंदर समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हैं। ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अल्लापुर निवासी 40 वर्षीय साजन पुत्र छोट्टन नगर निगम में सफाईकर्मी था। वह जार्जटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। शुक्रवार रात वह अपने दोस्तों संजय, विनीत और दारागंज निवासी अमित निषाद के साथ मोहल्ले में ही रोशनी देखने गया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत चार टीमें बनाई गई हैं। अल्लापुर से लेकर सुलेम सराय तक दबिश दी जा रही है।