प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव से एक कर्मचारी बेहोश, काफी प्रयास के बाद रिसाव रोका जा सका राष्ट्रीय March 24, 2025March 24, 2025Asia News ServiceSpread the loveइटावा (उप्र) 24 मार्च (ए) इटावा जिले में बसरेहर मार्ग पर स्थित एक प्रशीतन भंडार (कोल्ड स्टोरेज) में अमोनिया गैस रिसने से अफरा-तफरी मच गयी और एक कर्मचारी बेहोश हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।