ठाणे, 22 अक्टूबर (ए) नवी मुंबई पुलिस ने नेरुल इलाके में स्थित एक मॉल से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। मामले की शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि एक विशिष्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कॉल किया जाता था, जिसकी वजह से भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।.