लखनऊ: 22 अगस्त (ए) लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक थाई नागरिक को वीजा नियमों का उल्लंघन करने और भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘ शुक्रवार को बताया कि थोंगफुन चायफा उर्फ डारिन चोकथनपत नाम की महिला को बृहस्पतिवार को फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके थाईलैंड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में चढ़ने की कोशिश करते समय आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया।इमीग्रेशन अधिकारी गौतम हंस श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम डारिन चोकथनपत (फर्जी पहचान) है। उसके पासपोर्ट का नंबर एडी 2175735 है। पूछताछ में पता चला कि यह महिला 27 जुलाई, 2024 को पहले भी भारत आ चुकी है। उस समय वह थोंगफुन चयाफा नाम और पासपोर्ट संख्या एसी4874944 से यहां आई थी। वीजा नियमों का उल्लंघन करने के चलते उसे भारत सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। मार्च 2025 में उसे एक्जिट परमिट के आधार पर भारत छोड़ना पड़ा था।इस मामले में एसीपी विकास पांडेय ने कहा कि इमीग्रेशन अधिकारी गौतम हंस श्रीवास्तव की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि फर्जी दस्तावेजों और अवैध प्रवेश के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।