बच्चे के अपहरण की कोशिश के आरोप में पुलिसकर्मी, ‘लाइफगार्ड’ गिरफ्तार राष्ट्रीय September 1, 2024September 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveपणजी: एक सितंबर (ए) उत्तरी गोवा के पेरनेम में फिरौती के लिए डेढ़ साल के एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल और एक ‘लाइफगार्ड’ को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।