बरेली सेंट्रल जेल से भागा सजायाफ्ता कैदी उत्तर प्रदेश बरेली February 1, 2021February 1, 2021Asia News ServiceSpread the loveबरेली (उप्र) एक फरवरी (ए) बरेली सेंट्रल जेल से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बंद सजायाफ्ता कैदी सोमवार की सुबह जेल की दीवार फांदकर और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है।