बलिया, 20 अगस्त एएनएस। यूपी के बलिया जिले में गुरुवार को पुलिस के साथ सड़क पर उतरे एसडीएम अशोक चौधरी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा । बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा । तहसील के बाहर स्थित दुकानों पर मौजूद कारोबारियों को भी दुकानों से निकाल निकाल कर पीटा। इस दौरान एसडीएम तो लाठियो से पीटते ही रहे उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लाठियां बरसाईं। कई दुकानदारों को इससे चोट आई। एक का तो हाथ ही फट गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शासन के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बिल्थरारोड तहसील के पास गुरुवार को एसडीएम ने सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अचानक अभियान शुरु कर दिया। उन्होंने तहसील में मौजूद लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद भगदड़ मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ तहसील परिसर में लोगों की पिटाई करने के बाद वह बाजार की ओर चल पड़े।