बलिया में पिकप के पलटने से 19 लोग घायल राष्ट्रीय September 19, 2021September 19, 2021Asia News ServiceSpread the loveबलिया (उप्र) 19 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर ग्राम में रविवार की एक पिकप के पलटने की घटना में कम से कम 19 लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।