बाराबंकी (उप्र),07 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना मसौली क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित ग्राम बिंदौरा के निकट बुधवार रात लखनऊ से गोंडा जा रही एक निजी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।.
