बांग्लादेश सचिवालय में भीषण आग, सरकारी दस्तावेज जले अंतरराष्ट्रीय December 26, 2024December 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveढाका: 26 दिसंबर (ए) ढाका में बांग्लादेश सचिवालय की एक प्रमुख इमारत में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई, जिससे सरकारी दस्तावेज नष्ट हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।