बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 12 से अधिक लोग घायल उत्तर प्रदेश एटा November 12, 2024November 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveएटा (उप्र): 12 नवंबर (ए) एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए।