गाजियाबाद,11 सितम्बर एएनएस । गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने एक नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के जरिए उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना बिजली के एक घंटे तक काम किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा बिना बिजली के एक घंटे तक काम किया है। दरअसल, गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय बिजली की बचत को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और इस नई पहल के तहत ही उन्होंने एक घंटे तक बिना बिजली के काम धाम करते हुए फरयादियों की समस्याओं का निपटारा किया।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कई दफा औचक निरीक्षण करते रहते हैं और जहां कहीं भी उन्हें कमी दिखाई देती है उसे वह दुरुस्त करने में जुट जाते हैं। ठीक इसी क्रम में उन्होंने जब कार्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि कार्यालय के सारे पंखे और एसी चल रहे थे और ऐसा कई विभागों में देखा गया। जब उन्होंने कार्यालय में मौजूद अटेंडेंट से पूछा तो उसने जानकारी दी कि 15 मिनट पहले ही पंखे और एसी चालू किए हैं।
जिलाधिकारी ने यह सुनने के साथ ही कार्यालय के सभी पंखे और एसी बंद करा दिए और फिर कलेक्ट्रेट परिसर की भी लाइट एक घंटे के लिए बंद करने का निर्णय किया। इस दौरान एक घंटे तक बिना पंखे और एसी के कलेक्ट्रेट में काम हुआ। जिलाधिकारी के इस रवैये की चर्चा है।