बिहार पर ‘बाहरी’ नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी: तेजस्वी

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 10 नवंबर (ए)) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘प्रभाव में काम कर रहा है’’ और अब तक पहले चरण के मतदान में पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘पहले चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग तुरंत आंकड़े जारी करता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। आयोग ने काम करना बंद कर दिया है और मोदी-शाह के नियंत्रण में आ गया है।’’