बिहार में कोरोना वायरस के 3521 संक्रमित मिले, 14 की मौत पटना बिहार August 1, 2020August 1, 2020Asia News ServiceSpread the loveबिहार में बीते 24 घंटो के दौरान 3521 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 14 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में बढ़कर 54 हजार 508 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 312 हो गयी।