बिहार सरकार का जिलाधिकारियों को निर्देश, सुनिश्चित करें मंदिरों की जमीन की खरीद-ब्रिकी न हो पटना बिहार March 29, 2023March 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveपटना, 29 मार्च (ए) बिहार सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में पंजीकृत मंदिरों और मठों से संबंधित भूमि सहित अचल संपत्तियों की खरीद, बिक्री न हो।.