भाजपा ने इनर मणिपुर लोस सीट से शिक्षा मंत्री बसंतकुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया राष्ट्रीय March 26, 2024March 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveइंफाल: 26 मार्च (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को इनर मणिपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री टी. बसंतकुमार सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।