भाजपा यदि 400 सीट जीती होती तो संविधान खत्म हो गया होता: अखिलेश राष्ट्रीय April 15, 2025April 15, 2025Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 15 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि यदि भाजपा ने 400 सीट पर जीत दर्ज की होती तो सड़कों पर राइफलें और तलवार निकले होते और संविधान खत्म हो गया होता।