तिरुवनंतपुरम: एक दिसंबर (ए)
) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक समर्थक के घर पर खड़े चार वाहनों में सोमवार को आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना चिरायिनकीझु के अनाथलावट्टम के बाबू (58) के आवास पर आधी रात के आसपास हुई।प्राथमिकी के अनुसार भाजपा समर्थक के घर के बाहर खड़े एक ऑटोरिक्शा, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी, जिससे वे पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
पुलिस ने कहा कि वाहन परिसर में एक शेड में खड़े थे।
उन्होंने बताया कि इलाके से बरामद सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय हेलमेट और जैकेट पहने दो संदिग्ध लोग बाबू के घर के पास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बाबू ने पुलिस को बताया कि पिछले हफ्ते उसके भाई के घर में आग लगाने का ऐसा ही प्रयास किया गया था। बाबू का भाई चिरायिनकीझु में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहा है।
पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर परिवार के जाग जाने से आग लगाने का प्रयास विफल हो गया।
इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329(3) (आपराधिक अतिक्रमण) और 326(एफ) (आग, बाढ़ या विस्फोटक पदार्थों से उत्पात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के लिए इलाके के अन्य घरों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।