नयी दिल्ली: सात मई (ए) पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं और श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कुछ हवाई अड्डों पर परिचालन रोक दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की करीब 160 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
अधिकारियों में से एक ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एअर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के हवाई अड्डों से अपनी सभी आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं।
एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमृतसर के लिए दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली भेजा जा रहा है। हमें इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।’’
स्पाइसजेट के अनुसार, मौजूदा स्थिति के कारण धर्मशाला (डीएचएम), लेह (आईएक्सएल), जम्मू (आईएक्सजे), श्रीनगर (एसएक्सआर) और अमृतसर (एटीक्यू) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं।
स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रस्थान, आगमन और परिस्थितिवश अन्य उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’
इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानें दिनभर के लिए रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें अपने नेटवर्क में उड़ान कार्यक्रम में बदलाव की आशंका है और सभी ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।’’
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण हमारे नेटवर्क की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर तक रद्द करना शामिल है।
अकासा एयर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर हवाई अड्डे को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, श्रीनगर से हमारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।’’
एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से विभिन्न घरेलू गंतव्यों के लिए कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।’’
डीआईएएल, राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।
इस बीच, कतर एयरवेज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।