भारत में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी राष्ट्रीय November 20, 2021November 20, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 20 नवंबर (आ ) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,302 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,44,99,925 पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,24,868 रह गयी है।