मणिपुर के मुख्यमंत्री ने जातीय संघर्ष के लिए माफी मांगी, पिछली गलतियों को भूलने का आग्रह किया राष्ट्रीय December 31, 2024December 31, 2024Asia News ServiceSpread the loveइंफाल: 31 दिसंबर (ए) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी और सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने तथा शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की।