पटना,10 नवम्बर एएनएस। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इस बीच मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है और लोग अपने दल के उम्मीदवारो की जीत की दुआएं अभी से शुरू कर दिये है। बिहार में सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए। चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। आज सुबह नौ बजे से विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे, वहीं करीब तीन बजे से वास्तविक परिणाम आएंगे। बिहार चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की हार और राजद नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है। नतीजे जब सामने आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल कितना सही साबित हो पाया है। एक ओर जहां एनडीए की ओर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
