मतदाताओं के पहचान पत्र न जांचे कोई भी पुलिसकर्मी: सपा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 19 नवंबर (ए ) समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनावों से एक दिन पहले मंगलवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि मतदान के दिन पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी मतदाता के पहचान पत्र की जांच नहीं कराए जाने के निर्देश जारी किए जाएं।

सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा, ‘‘पीठासीन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों/जिलाधिकारियों, सामान्य पर्यवेक्षकों और पुलिस के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किए जाएं कि 20 नवंबर को मतदान के दिन कोई भी पुलिसकर्मी मतदाता का पहचान पत्र न जांचे।’’